https://ongcindia.com/ऑयल और नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 2,236 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 20 नवंबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। उम्मीदवार ONGC की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
उत्तरी क्षेत्र : 161 पद
मुंबई सेक्टर : 310 पद
पश्चिमी क्षेत्र : 547 पद
पूर्वी क्षेत्र : 583 पद
दक्षिणी क्षेत्र : 335 पद
सेंट्रल सेक्टर : 249 पद
आयु सीमा :
18 – 24 वर्ष
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में 10वीं, 12वीं, ITI पास या संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
स्टाइपेंड :
ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 9,000 रुपए प्रति माह
डिप्लोमा अप्रेंटिस : 8,050 रुपए प्रति माह
ट्रेड अप्रेंटिस (विभिन्न स्तरों पर) : 7,000 – 8,050 रुपए प्रति माह
सिलेक्शन प्रोसेस :
मेरिट बेसिस पर
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट https://ongcindia.com/ पर जाएं।
होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
ONGC Apprentice Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। फॉर्म में दी गई जानकारी भरें।
जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सब्मिट कर दें।
फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
आवेदन की तारीख बढ़ने का नया नोटिफिकेशन
NOTICE
In partial modification to Advt. No: ONGC/APPR/1/2024, dated 04.10.2024 for
Engagement of Apprentices under Apprentices Act 1961, it is hereby informed that the
last date of submission of applications related to the following trades has been extended for
apprenticeship opportunities, under NATS upto 20.11.2024 :-
1. Accounts Executive.
2. Secretarial Assistant
3. Store Keeper(Petroleum Products)
ऑनलाइन आवेदन लिंक
https://ongcindia.com/
